ड्रैगन सिटी एक ड्रैगन गेम है जो एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बनाया गया है. इस गेम में प्लेयर को ड्रैगन का पूरा ख्याल रखना होता है. इसो फेसबुक से कनेक्ट करके भी खेला जा सकता है. प्लेयर ड्रैगन फार्म सेलेक्ट कर सकता है, टीम बना सकता है. प्लेयर इसमें उपलब्ध 10 ड्रैगन में से एक सेलेक्ट करके गेम शुरू कर सकता है. ग्राफिक्स अच्छे हैं.