AVS रिंगटोन मेकर एक एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से रिंगटोन बनायी जा सकती है. यूजर कोई भी ऑडियो फाइल को सेलेक्ट करके उसके चुने हुए हिस्से को अपनी रिंगटोन बना सकते हैं. रिंगटोन बनाने के बाद वो इसको MP3, WAV, WMA, M4A आदि फॉर्मेट में सेव कर साकते हैं. यही नहीं, इसकी सहायता से आप रिंगटोन को एडिट करके बेसिक बदलाव भी कर सकते हैं. यही नहीं, यूजर सीधे सिस्टम का माइक्रोफोन के कोई भी साउंड रिकॉर्ड करके उसको रिंगटोन बना सकते हैं.