किसी फाइल को सर्वर पर भेजना जरुरी है, खास तौर पर उनके लिए जो वेबसाइट पर काम करते हैं. इसके लिए जरुरी सॉफ्टवेयर है FileZilla क्लाइंट. यह एक शक्तिशाली FTP क्लाइंट है जो टास्क में सहायता करता है. यही नहीं, यूजर लिनक्स या MacOS पर कम्पेटिबल <bold>FileZilla क्लिंट भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह कई तरह के प्रोटोकॉल्स सप्र्ट करता है यह FTP, FTPS यूज करता है एवं FTP, SFTP SSH, SSL आदि द्वारा सुरक्षित भी है. यां इंटरनेट प्रोटोकॉल 6 या IPv6 भी सपोर्ट कारता है. इसका इंटरफेस कई एरिया में बंटा है. आसान से ड्रैग एवं ड्रॉप के साथ फाइल भेजी जा सकती हैं. 