शक्तिशाली और बहुमुखी, स्ट्रीमिंग वीडियो रिकॉर्डर अपने साथ कई सारे सॉफ्टवेयर एवं फीचर के साथ आता है जो यूजर को अभूतपूर्व एक्सपीरियंस देते हैं. फ्री में डाउनलोड और 7 दिन के फ्री ट्रायल होने की वजह से इसको एक बार इस्तमाल करना तो बनता है. स्ट्रीमिंग वीडियो रिकॉर्डर एक पॉवरफुल प्रोग्राम है जिसकी सहायता से स्ट्रीमिंग हो रही वीडियो फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है. यानी इसकी सहायता से ऑनलाइन टीवी, लाइव मूवी, चैट या वीडियो आदि आसानी से डाउनलोड करके सेव किए जा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस काम को करने में कोई दिक्कत भी नही आती है. डाउनलोड होने के बाद वीडियो को mp4, AVI, 3GP, MKV, MP3, OGG, AAC आदि फॉर्मेट में कन्वर्ट भी किया जा सकता है या यूं कह ले कि उन्ही फॉर्मेट में सीधे सेव किया जा सकता है. इसमें एक बिल्ट-इन वीडियो प्लेयर भी है जिसमे डाउनलोड किए है वीडियो का प्रीव्यू देखा जा सकता है. यह सॉफ्टवेयर सभी तरह के कम्प्युनिकेशन प्रोटोकॉल जैसे HTTP, RTMP, RTMPE, RTMPS, RTMPT और MMS आदि सपोर्ट करता है. यह वीडियो वेबसाइट MySpace, CNN, PBS, यूट्यूब, मेटाकैफे, डेलीमोशन, आदि को भी सपोर्ट करता है.कम शब्दों में बोले तो स्क्रीन पर दिखने वाली सभी चीज़ों को यह रिकॉर्ड कर सकता है.
यह एक ट्रायल वर्जन है.