स्पीक फ्रीली एक ऐसा प्रोग्राम है जो हे सीरी या ओके गूगल जैसे फीचर का जनक माना जा सकता है. इस प्रोग्राम के माध्यम से आप इंटरनेट पर अपनी आवाज पहुंचा सकते हैं. इसकी सहायता से आप इंस्टेंट मैसेंजर में भी अपनी आवाज वाला सन्देश भेज सकते हैं. इसका फुल फॉर्म है Voice Over Internet Protocol (VoiP). यानी जैसे आप ईमेल यह व्हाट्सऐप मैसेज भेजते हैं, उसी प्रकार अपनी आवाज भेज सकते हैं. खास बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर विश्व में व्हाट्सऐप के चलन के पहले से ही काफी लोकप्रिय रहा है. इसका यह भी मतलब है कि आप इसके सहायता से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. कम्युनिकेशन एक टू-वे प्रक्रिया है. यानी यह टूल एक वाकी-टाकी की तरह काम करता है. और खास बात यह है कि उचित हार्डवेयर की सहायता से आप इसमें कॉन्फ्रेस कॉल भी कर सकते हैं. अब बात आई प्राइवेसी की. व्हाट्सऐप में जो फीचर अब आया है, इस सॉफ्टवेयर में वो बहुत पहले से ही इनेबल था. इसमें एक 128bit IDEA की, DES एवं PGP की है जो किसी भी कॉल को कंटेंट की नजर से सुरक्षित रखता है. सेंडर और रिसीवर के अलावा और कोई भी इन संदेशों तक नहीं पहुँच सकता है.