विंडोज 7 स्टार्टर बैकग्राउंड चेंजर एक सॉफ्टवेयर है जिसको विंडोज का वालपेपर मैनेज करने के लिए बनाया गया है. इसकी लाइब्रेरी में कई सारे टेम्पलेट हैं. सेलेक्ट करना होगा. एक तस्वीर हो या एक से ज्यादा, इस सॉफ्टवेयर के सहायता से वालपेपर से संबंधित कोई भी काम किया जा सकता है. उपरोक्त के अलावा इसमें तीन और सेटिंग्स को बदलने का ऑप्शन होता है. इसका Colors बटन से सीधे कलर एडजस्टमेंट किया जा सकता है. Sounds से साउंड थीम चेक किया जा सकता है. वही, स्क्रीन सेवर भी यही से सेलेक्ट किया जा सकता है.