पिनेकल स्टूडियो प्लस यह दुनिया के सबसे शानदार वीडियो एडिटर में एक एक माना जाता है. इसकी सहायता से आप वीडियो एडिट करने के साथ-साथ उसको ऑर्गनाइज भी कर सकते हैं. आप किसी डिवाइस के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है. आप वेबकैम, वीडियो कैम, मोबाइल फोन आदि से वीडियो इसमें इम्पोर्ट कर सकते हैं. आप वीडियो की क्वालिटी भी बड़ा सकते हैं. बिल्ट-इन लाइब्रेरी की वजह से आप आप सभी वीडियो को ऑर्गनाइज भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप वीडियो की ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट, सैचुरेशन आदि बदल सकते हैं. आप वीडियो के पैन, जूम एवं कुछ फुटेज क्रॉप करके वीडियो की स्टेबिलिटी भी सही कर सकते हैं. आप वीडियो एडिट करने के लिए स्टोरीबोर्ड मोड भी ऑन कर सकते हैं. इसमें 1800 से ज्यादा 2D/3D इफेक्ट्स हैं. इसमें फास्ट-मोशन एवं स्टॉप-मोशन कैप्चर भी है. इसके क्रोम की टूल के साथ आप वीडियो में अलग से कोई ऑब्जेक्ट जोड़ सकते हैं. यानी पेरिस के वीडियो में आपका वीडियो जो दिल्ली में शूट किया गया हो, को जोड़ा जा सकता है. इसमें आप अपनी पसंद का ऑडियो भी डाल सकते हैं. अगर कोई फीचर या डोक्युमेंट्री है तो आप आवाज भी डाल सकते हैं. इसकी सहायता से आप वीडियो बर्न भी कर सकते हैं. इससे आप DVDs एवं AVCHD(TM) डिस्क बना सकते हैं.