ZEPETO

संपादक:
वर्जन:
2.22.2
Android - फ्रेंच

Zepeto ऐप की सहायता से आप 3D avatars बना सकते हैं. किसी का भी. मतलब किसी का भी. आपका खुद का, किसी दोस्त का, परिवार के किसी सदस्य का किसी ऑब्जेक्ट का. और सबसे अहम बात. यह एक Social Media Platform भी है. अपना अवतार एक Online Community से भी शेयर कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाना होगा. अगर पहले से Facebook या Gmail अकाउंट है तो उसी से लॉग इन भी हो जाएगा. बस फोन उठाकर सेल्फी क्लिक करें और उसको प्रोसेस कर दीजिए. अवतार बन जाएगा.

अब अगर डिफ़ॉल्ट अवतार पसंद नही आया तो उसको प्रोसेस करने के लिए हजारों फ़िल्टर और इफेक्ट्स हैं जो आपके काफी काम आएँगे. हर काम पर वर्चुअल कॉइन मिलते हैं जिसकी सहायता से आप कई सारी ऐड-ऑन वाली चीजें एक्सेस कर सकते हैं.

बस यही से आप इस सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी बढ़ाना शुरू कर सकते हैं. नए नए फोटो को प्रोसेस कर सकते हैं. वही पर पोस्ट कर सकते हैं. मिनी-गेम्स भी खेल सकते हैं. चैट कर सकते हैं और बहुत कुछ है जो आपको इस ऐप पर बिजी रखेगा.

iOS Download

Zepeto को आप iOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वैकल्पिक स्पेलिंग: ZEPETO