Aarogya Setu: CoronaVirus Tracker App एक सरकरी मोबाइल ऐप जिसको खास तौर से Corona Virus से निपटने के ली बनाया गया है. इस ऐप से के जरिए आप यूजर और जनता COVID19 से लड़ने के लिए सरकार का सहयोग दे सकते हैं. सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए अपने सारे प्रयासों के साथ अन्य जानकारी भी इस ऐप के जरिए आम यूजर तक पंहुचा रही है.

भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ऐप पर सीधे लेटेस्ट अपडेट और अन्य जानकारी शेयर की जाती है. सरकार इस ऐप के माध्यम से हर के नागिरक में COVID19 के खिलाफ जागरुकता बढ़ाना चाहती है.
iOS डाउनलोड
Aarogya Setu - Corona App को आप iPhone पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.