Video Editor - Glitch Effect InShot कंपनी का ही दूसरा शानदार ऐप है. यह ऐप आपको आपके फोन पर ही वीडियो एडिटिंग का ऑप्शन देती है. आम रिकॉर्डिंग को आप मात्र कुछ मिनट में कुछ बेसिक एडिटिंग टूल के माध्यम से फिल्म में बदल सकते हैं. इसका Glitch effect बहुत ही शानदार है. आप 3D Vaporwave जैसे रेट्रो इफेक्ट्स भी यूज कर सकते हैं.

यह एक बहुत ही पॉवरफुल वीडियो एडिटिंग टूल है जो असल में आपके फोन को कंप्यूटर में बदल देता है. क्यूंकि आप किसी भी वीडियो को प्रोफेशनली एडिट कर सकते हैं.

इसको यूज करना बहुत आसान है. इस वर्जन में इफेक्ट्स बहुत ही शानदार हैं. इस वर्जन को डाउनलोड करने वाले यूजर को इस ऐप के विडो इफेक्ट्स और एडिटिंग टूल काफी पसंद आ रहे हैं.