OnLog

संपादक:
वर्जन:
1.2
Android - अंग्रेजी

OnLog को विशेष तौर पर एंड्रॉयड यूजर को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया गया है. जब कोई किसी मैसेजिंग सर्विस में एंटर किए बगैर ही अपने व्हाट्सऐप को कनेक्ट करता है, तो इसकी जानकारी देता है. आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो इसे डाउनलोड करना होगा. फिर आप जिस शख्स को फॉलो करना चाहते हैं उसे मार्क या चिन्हि्त कर लें. अब ये होगा कि जब भी वो शख्स अपने व्हाट्सऐप में एंटर करेगा, या उसे ओपन करेगा OnLog आपको रीयल-टाइम नोटिफिकेशन भेजेगा. ये ऐप न केवल ये बताता है कि यूजर ने कब लॉग-इन किया, बल्कि ये भी बताएगा कि वो कब ऑनलाइन हुआ. ये आपको उनके रिकॉर्ड्स की डिटेल भी भेजेगा. मजे की बात ये है कि ये वैसी परिस्थित में भी उसके रिकॉर्ड्स भेज सकता है, जब उसने आपको ब्लॉक किया हुआ है.

ध्यान रखें: OnLog पर पिछले दिनों विवाद भी उठे हैं. और याद रहे कि इसे 'अज्ञात कारणों' से ऐप्पल स्टोर से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: OnLog