PS5 और Xbox Series X/S के विपरीत, Amazon Luna फिजिकल कंसोल से नहीं जुड़ा हुआ है. इसकी जगह यहां आप इंटरनेट पर गेम खेल सकते हैं, जहां गेम्स सर्वर पर दूर चलता रहेगा और गेमप्ले वीडियो सीधा आपके टैबलेट, सेल फोन या कंप्यूटर पर स्ट्रीम होगा. इसके साथ एक और अच्छी बात है कि इसे मोबाइल डिवाइस पर कंट्रोलर के साथ भी खेला जा सकेगा.
जब आप स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कोई गेम खेलते हैं तो वो क्लाउड में स्टोर रहती है और इसे किसी भी वक्त आप एक्सेस कर सकते हैं. और ऐसा करने के लिए आपको किसी डिस्क की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका मतलब ये भी हुआ कि आपने गेम जहां छोड़ा है, वहां से उसे किसी दूसरे डिवाइस पर भी कंटीन्यू कर सकेंगे.
गेम लॉन्च होने पर सब के लिए 100 से अधिक गेम्स होंगे. इसमें Assassin's Creed Valhalla जैसे कुछ टाइटिल हो सकते हैं. इसमें सारे उपलब्ध गेम की लिस्ट जल्दी ही यहां मिलेगी. उम्मीद है कि इसमें Google Stadia पर उपलब्ध गेम्स से मिलते-जुलते गेम होंगे.
अगर आप अर्ली एक्सेस चाहते हैं, तो आपको हर महीने 5.99 डॉलर देने होंगे. वैसे इनकी अंतिम कीमत क्या होगी, ये अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इस सब्सक्रिप्शन से आप यहां बताए गए फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं: