Spotify ने नया फीचर, ग्रुप सेशन शुरू किया है. इस फीचर के आने के बाद अब लोग पार्टी में DJ सेटअप को अपने फोन से शेयर कर सकेंगे. मतलब अब किसी को इसके लिए होस्ट का फोन एक से दूसरे के पास पास नहीं करना पड़ेगा. इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि Spotify पर कैसे ग्रुप सेशन सेट और स्टार्ट किया जा सकता है.
स्पॉटिफाई ग्रुप सेशन नया फीचर है. यह प्रीमियम और फैमिली अकाउंट यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसके आने से अब आपको किसी पार्टी में अपना फोन इधर से उधर नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हर कोई अपना म्यूजिक सुनना चाहता है. Group Session की मदद से अब आप अपने दोस्तों को सेशन में बुला सकते हैं और एक साथ प्लेलिस्ट बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप यूं कर सकते हैं, मानो पार्टी में एक से अधिक DJ हों.
पार्टी में मौजूद लोग किसी भी म्यूजिक को चुन कर उसे प्लेलिस्ट में ऐड कर सकते हैं. फिर उसे अपने स्मार्टफोन से बस एक क्लिक में स्टॉप या रिप्ले कर सकते हैं. जब भी कोई बदलाव करेगा, एक एक बदलाव तुरंत दूसरों के स्क्रीन पर भी डिस्पले हो जाएगा. अब तक ग्रुप सेशन में कितने कोलैबोरेटर्स होंगे, इसकी कोई सीमा नहीं दी गई है.
सेटअप तैयार हो जाने के बाद, आपने जिन्हें भी इनवाइट किया है, वे अपने डिवाइस में क्या प्ले करना चाहते हैं, इसे चुन सकते हैं.
किसी भी ग्रुप सेशन से आपको बाहर निकलना हो, तो In a group session टैब के अंदर जाएं और वहां मौजूद Leave Session को क्लिक करें. लेकिन यदि आप होस्ट हैं, और आपकी डिवाइस से म्यूजिक बज रहा है, तो आपको बस End Session ऑप्शन सलेक्ट करना है, और सेशन खत्म हो जाएगा.
Photo – 123rf.com.