सीरी एप्पल के प्रोडक्ट मे पहले से इंस्टाल होकर आने वाला एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेस असिस्टेंट ऐप है. इसको आप एप्पल वाच पर भी एक्टिवेत कर सकते हैं. एप्पल वाच में हे सीरी फीचर कैसे शुरू किया जाए, आइए आज हम इस आर्टिकल में ये समझने की कोशिश करते हैं.
इस फीचर को शुरू करने के लिए सबसे पहले Watch Face पर दिखाए गए डिजिटल क्राउन को दबा कर एप्लीकेशन को खोलें. इसके बाद ग्रे रंग के आइकन से Settings ऑप्शन को चलाएं और Siri पर क्लिक करें. अब Hey Siri पर टॉगल करके ऑन कर दें.
एक्टिवेट होते ही हे सीरी फीचर यूजर को सिर्फ वाइस कमांड के माध्यम से सवाल पूछने, संदेश भेजने, कॉल करने आदि का ऑप्शन देता है. यानी, बस हाथ उठाइए और बोलिए, "हे सीरी". इस फीचर की सहायता से आपके एप्पल वाच की कई सारी चीजें आसानी से समझी व एक्सेस की जा सकती हैं.
Image: © Apple.