यदि आपका फेसबुक वीडियो बफर होने में काफी वक्त ले रहा है या आपके वीडियो की स्ट्रीमिंग की क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो संभव है कि यह सब इंटरनेट कनेक्शन की धीमी गति के कारण हो रहा हो. यदि ऐसा है तो आप अपने पेज को रिफ्रेश करके, दूसरे टैब्स को बंद करके या बैकग्राउंड डाउनलोड को रोक कर भी कंप्यूटर के परफॉर्मेंस को अच्छा बना सकते हैं. विकल्प के तौर पर आप फेसबुक के स्ट्रीम वीडियो को SD only (स्टैण्डर्ड डेफिनिशन) फॉरमैट में कंफिगर भी कर सकते हैं.
फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट कीजिए और Settings पर क्लिक कीजिए:
इसके बाद Videosसेक्शन में जाएं:
Video Default Quality के बगल में स्थित SD Only को सलेक्ट करें:
Image: © Facebook.