गूगल ने मोबाइल इंटरनेट बचाने और सही वाईफाई से कनेक्ट करने की जानकारी देने के लिए एक विशेष ऐप लांच किया है. इसका नाम है डाटाली. यह ऐप गूगल ने भारत जैसे देशों के लिए बनाया है क्यूंकि यहां आज भी कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट महंगा है. Datally न केवल डाटा बचाएगा बल्कि स्मार्टफोन की बैटरी भी बचाएगा. यह ऐप भारत में फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप भी उस ऐप को यूज करना चाहते हैं तो ऊपर दिख रहे हरे रंग के आइकन को सलेक्ट करें.
यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Datally: mobile data-saving & WiFi app by Google