फ्री वीडियो एडिटर की सहायता से किसी भी वीडियो को बिना री-इनकोड किए ही उसको एडिट किया जा सकता है. यानि वीडियो को फाइनल पब्लिश करने पर जेनरेशन लॉस नहीं होता. वीडियो क्वालिटी बरकरार रहती है. पर इस पर आप बेसिक एडिटिंग ही कर सकते हैं. इसीलिए इसका इंटरफेस भी बहुत सहज रखा गया है. इस पर एडिट किए गए वीडियो को AVI, MPG, MP4, MKV, FLV, 3GP, WEBM एवं WMV फॉर्मेट मे सेव कर सकते हैं.