SM प्लेयर एक हाई क्वालिटी प्रोग्राम है जो वीडियो प्ले करने के लिए डिजाइन किया गया है. आसानी से चलाया जा सकता है. खास बात यह है कि किसी भी वीडियो को प्ले किया जा सकता है और इसके लिए कोडेक की जरुरत भी नही होती है. या सिस्टम की रैम पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव भी नही डालता है. यह AVI, MKV, OGM, MPEG, VOB, 3GP, ASF, MOV, WMV, MP3, Ogg समेत लगभग सभी सॉफ्टवेयर सपोर्ट करता है. क्रैश होने की स्थिति में यह वही से रेज्यूम करता है जहां पर वीडियो या ऑडियो बंद हुआ था.
विंडोज के केवल तीन वर्जन ही इस सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करते हैं.