स्ट्रीमिंग ऑडियो रिकॉर्डर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के ऑडियो इनपुट जैसे माइक्रोफोन या स्पीकर आउटपुट के साउंड या दोनों से निकली आवाज को रिकॉर्ड कर सकता है. ऑडियो रिकॉर्डिंग को किसी इवेंट या समय से पहले ही शेड्यूल किया जा सकता है. यानी किसी समय विशेष पर रिकॉर्डिंग स्वयं ही शुरू हो जाएगी. आउटपुट ऑडियो MP3, AAC, OGG, WMV, WAV, एवं FLAC फॉर्मेट में सेव किया जा सकता है.