ऑरा फ्री वीडियो कनवर्टर एक क्विक वीडियो कनवर्टर है. इसको डाउनलोड करने के लिए 25MB का डिस्क स्पेस जरूरी है. इसका मुख्य फीचर वीडियो फाइलों को अन्य फॉर्मेट में बदलना है. इसके लिए बस आपको Convert बटन पर क्लिक करना होगा. यह MPG, 3gp, VOB, DAT, AMV, 3g2, ASF, AVS, Divx, OGM, AVI, RM, MOV, M2TS, MPV, WMV, आदि वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. इसके बाद यह MP4, SWF, FLV, MPEG-1, MPEG-2, MPG, MKV, MP3, WMA, AAC, OGG, WAV आदि में कन्वर्ट कर सकता है. यह DV से वीडियो भी निकाल सकता है.