Pradhan Mantri KIsan SAmman Nidhi (PM-KISAN) किसानों के लिए लांच की गई एक विशेष ऐप है. इसके माध्यम से आप छोटे किसान को फायदा मिलता है. इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को हर साल 6000 रूपए की राशि तीन किश्तों में भेजी जाती है. यह राशि सीधे किसान के Registered Bank Account में आती है.

PM-KISAN सरकार के सबसे महत्त्वकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है. इस पर आम किसान रजिस्ट्रेशन के साथ उनके पेमेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. अगर किसान के नाम में कोई गलती है तो आधार के माध्यम से उसको भी सही करने की रिक्वेस्ट यही से कर सकते हैं.