मेडिसीन अलार्म, या माईथेरेपी मूल अंग्रेजी नाम है. मेडिकेशन की सारी जानकारियों पर नजर रखने का ये एक स्पेशल ऐप है. ये फ्री है. इसमें आप अपनी हेल्थ डायरी संजो कर रख सकते हैं. साथ ही, आपको जब-जब दवाई खानी है, ये ऐप आपको अलार्म के साथ याद दिलाएगा. यूजर चाहें तो बीपी, वजन, ब्लड शुगर लेवल कितना है जैसी छोटी-छोटी जानकारियों को भी इसमें सहेज सकते हैं. यही नहीं, आप अपने मूड, थकान और दूसरी संवेदनशील फिलिंग्स के बारे में भी जानकारी डाल सकते हैं. इन डिटेल्स को फैमिली के किसी सदस्य के साथ शेयर किया जा सकता है. या, इन्हें रिपोर्ट के रूप में प्रिंट भी कर सकते हैं ताकि डॉक्टर डिटेल फॉलो-अप रख सकें.
ऐप में हर दवाई के बारे में सारी जानकारी लिखी जा सकता है. डॉक्टर की पर्ची और दवाइयों को किस तारीख को फिर से रिन्यू करना है ये भी ये ऐप बताएगा. घर में उपलब्ध दवाई की के खत्म होने से पहले ये ऐप बता देगा कि आप ये दवाइयां जरूर खरीद लें, ये खत्म होने वाली हैं. साथ ही, ये दवाई की मात्रा के बारे में भी समय समय पर सचेत करता रहेगा.
अन्य सिस्टम
MyTherapy Drug Reminders ऐप
disponible para iPhone पर भी उपलब्ध है.