वो सारी जानकारी जो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आपका जानना जरूरी है, इसी ऐप पर मिलेंगी.
Australia PR Consultation & Point Calculator उन लोगों के लिए जो ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट होना चाहते हैं, वहा कि PR यानी Permanent Residentship लेना चाहते हैं. इस पर सभी तरीको की पूरी जानकारी भी दी जाएगी. ऑस्ट्रेलिया माइग्रेट करने के सभी तरीकों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी के अलावा यूजर को नोटिफिकेशन के माध्यम से भी बताया जाता है. आपकी प्रोफाइल के लिए MLTSSL और STSOL List की जानकारी, सीलिंग कोटा, कटऑफ, एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर आदि की जानकारी मिलती है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में PR पाने के लिए आपकी उम्र, नौकरी, पढ़ाई, एक्सपीरियंस आदि की जरुरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें
Australia pr calculator
Australia phone number app - सर्वश्रेष्ठ जवाब
Australia pr point calculator - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Australia PR Consultation & Point Calculator