Amazon Music HD kya hai

अगर आप ऑडियोफाइल (हाई क्वालिटी साउंड प्रेमी) हैं, तो आपको Amazon Music HD जरूर पसंद आएगा. ये बेहतरीन वीडियो क्वालिटी– 24bit/192kHz से लैस होता है. इसकी लाइब्रेरी में प्रीमियम क्वालिटी और कुछ 3D ऑडियो वाले 5 करोड़ गाने मौजूद हैं. चलिए Amazon Music HD को और अच्छी तरह जानते हैं. ये भी जानते हैं कि ये कैसे काम करता है.

Amazon Music HD क्या है?

अमेजन म्यूजिक ने मौजूदा उच्चतम क्वालिटी स्ट्रीमिंग की दुनिया में: अल्ट्रा हाई डेफिनिशन: 3730 kbps, 24bit/192kHz तक के म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को नई ऊंचाइयां दी हैं. मौजूदा म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज की तुलना में इसका बिटरेट 10 गुना ज्यादा है. अमेजिन म्यूजिक एचडी की लाइब्रेरी में अल्ट्रा हाई डेफिनिशन फॉरमैट वाले 5 करोड़ से ज्यादा ट्रैक्स हैं. इसके अलावा, इसमें आपको हाई डेफिनिशन फॉरमैट और 3D भी मिलेगा. फिर क्या, बस अपने मनपसंद गाने को सुनिए और झूमते रहिए. अमेजन म्यूजिक एचडी का इस्तेमाल करने के लिए, आप इस ऐप को यहां से डाउनलोड करें.

सब्सक्रिप्शन की कीमत क्या है?

Amazon Music HD के सब्सक्रिप्शन के लिए प्राइम मेंबर को हर महीने 12.99 डॉलर यानी करीब 950 रुपए और अमेजन कस्टमर को 14.99 डॉलर यानी 1100 रुपए खर्च करने होंगे. अगर आप पहले से ही अमेजन म्यूजिक लिमिटेड सब्सक्राइबर हैं (निजी या फैमिल प्लान), तो आप अतिरिक्त मासिक 5 डॉलर यानी 370 रुपए देकर अमेजन म्यूजिक एचडी में अपग्रेड कर सकते हैं. और यदि आप अमेजन सब्सक्राइबर नहीं हैं, तो आप 90 दिनों के लिए इसे फ्री में ट्राई कर सकते हैं.

Amazon Music HD किन डिवाइसेज को सपोर्ट करता है?

  • अमेजन डिवाइसेज: Alexa-enabled Echo devices (सेकेंड जेनरेशन और बाद के वर्जन), Fire TVs और Fire Tablets, The Echo Studio, Echo Link और Echo Amp.
  • एंड्रॉयड डिवाइसेज: अधिकांश एंड्रॉयड डिवाइसेज 2014 के बाद रिलीज किए गए हैं. ध्यान रखें कि आपके डिवाइस में एंड्रॉयड लॉलीपॉप या बाद वाले अपडेट हों.
  • iOS डिवाइसेज: 2014 के बाद लाए गए अधिकांश आईफोन और आईपैड (iOS 11 पर चलने वाले).
  • विंडोज कंप्यूटर्स: बिल्ट-इन ऑडियो प्लेयर और DAC पर निर्भर रहने वाले, ये हर डिवाइस के हिसाब से अलग अलग होते हैं. आप अपने मैन्युफैक्चरर स्पेसिफिकेशन को चेक कर लें.
  • Mac कंप्यूटर्स: 2013 के बाद वाला कोई भी मैक.

नोट: आपका डिवाइस 16-bit/44.1 kHz या इससे अधिक को सपोर्ट करता हो.

3D ऑडियो क्या है?

3D ऑडियो बेहद व्यापक ऑडियो फॉरमैट है. इसमें अमेजन म्यूजिक एचडी लाइब्रेरी भी शामिल होता है. यह स्टीरियो ट्रैक को मल्टीडाइमेंशनल ऑडियो एक्सपीरियंस में बदल देता है. आप इसके मीठे और देसी गाने की गहराई में डूब जाते हैं. इसकी लाइब्रेरी में हजार से भी अधिक की संख्या में 3D ट्रैक्स हैं. ये सभी Dolby Atmos और सोनी के 360 Reality Audio कोडेक्स में निपुण हैं. अमेजन म्यूजिक ऐप में 3D वाले इन गानों के बगल में एक छोटा सा 3D आइकन बना होता है.

Photo – 123rf.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Amazon Music HD सुनिए और झूम जाइए" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.