Coronavirus को फैलने से बचाने के लिए दुनिया भर में कल्चरल स्पेसेज बंद कर दिए गए हैं, सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन जैसे कदम उठाए गए हैं. हम सब अब कई दिनों के लिए अपने अपने घरों में बंद हैं. हम समझते हैं कि सरकार और लोग खुद के बचाव के लिए ही ऐसा कर रहे हैं, और ये बहुत जरूरी है. पर परेशान होने की जरूरत नहीं. आप घर से ऑनलाइन कई तरह की चीजों की मजा ले सकते हैं. चाहे आप किसी तरह समय काटना चाहते हों, या कुछ क्रिएटिव ढूंढ रहे हों, ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा. आपअपने लिविंग रूम से अपना मनोरंजन के बेस्ट तरीके एक्सेस कर पाएंगे.
वैसे जब हफ्तों घर में लॉकडाउन रहने की बात हो, तो आर्ट गैलरी और म्यूजियम का ध्यान शायद किसी के जेहन में सबसे पहले नहीं आता. लेकिन यदि आप इस तरह की जगहों पर लगातार जाते रहे हों, तो इस लंबे लॉकडाउन से आपको जरूर मुश्किल होगी.
चिंता कि कोई बात नहीं. गूगल आर्ट एंड कल्चर का शुक्रिया, आप यहां 500 से अधिक आर्ट गैलरीज और म्यूजियम को एक्सेस कर पाएंगे. कई नामचीन गैलरीज और म्यूजियम के पास अपने वर्चुअल कलेक्शन होते हैं. यदि आपको इसमें दिलचस्पी है तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए यहां गैलरीज और म्यूजियम को फ्री ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
अगर आप इस क्वारेन्टाइन का इस्तेमाल अपने ड्राइंग और पेन्टिंग के हुनर को और मांजने में करना चाहते हैं, तो , there are sites such as artists network जैसी कुछ साइटें हैं. यहां आप इस हुनर को और नयी तकनीक को सीख सकते हैं. यहां लिखे हुए गाइड और वीडियो ट्यूटोरियल दोनों मिल जाएंगे.
आप अपने फोटोग्राफी के हुनर को भी इस साधारण गाइड बेहतर फोटोज कैसे खींचे की मदद से चमका सकते हैं. वैसे ये आर्टिकल इंस्टाग्राम को ध्यान में रखते हुए लिखा गया था, लेकिन यहां जो भी तकनीक बताई गई है वो आमतौर पर फोटो खींचने में भी मददगार होगी.
अगर आप म्यूजिक के बिना जी नहीं सकते, तो आपके लिए यहां कई तरह के ऑप्शन हैं:
आप भी चाहें तो कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीख सकते हैं. कई वेबसाइट्स ऐसे हैं, जो फ्री सर्विस दे रहे हैं:
अगर आप फिल्मों और टीवी सीरिज के दीवाने हैं तो इन्हें देखने के अनगिनत ऑप्शन है. ये इतने सारे हैं, कि यदि आप इन्हें देखना शुरू करें तो एक महीना क्या, एक साल में भी सारी फिल्में और एपिसोड नहीं देख सकते हैं.
सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग कैटेलॉग Netflix है. आप अगर अपने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का पूरा फायद उठाना चाहते हैं तो यहां जाएं.
इसमें एक सबसे नया ऑप्शन आया है, Disney+. डिजनी प्लस को देखना कैसे शुरू करें, और इसका कैसे पूरा फायद उठाएं, ये जानने के लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.
वैसे, यदि आपके पास नेटफ्लिक्स या डिजनी प्लस का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप इनके फ्री ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो ये संभव है. यहां हम कुछ साइट्स के बारे में बता रहे हैं. इन साइट्स पर आप फ्री में मूवी और सीरीज देख सकते हैं:
अगर आप किताबप्रेमी हैं, लेकिन घर में पेपरबैक बुक्स कम पड़ गए हैं, तो बता दें कि कई ऐसे ऑनलाइन सोर्सेज हैं जहां आप मनचाही किताबें पढ़ सकते हैं. आप इन फ्री ऑनलाइन लाइब्रेरी को आजमा सकते हैं. यहां आपको साहित्य, कविता, एकेडेमिक बुक्स सब मिल जाएंगी:
अगर आप गेम खेले बिना रह नही सकते तो अब इस लॉकडाउन में आप बहुत बेबस महसूस कर रहे होंगे. ज्याद सोचिए मत, ये हाल यहां हर किसी का है. कई सारे पार्ट टाइम गेमर्स अपने डस्टी कंसोल्स की ओर लौट रहे हैं.
गेमर्स के लिए कई सारे ऑप्शन हैं, चाहे आपके पास कोई भी कंसोल हो,फोन या पीसी हो.
अगर आप PC यूजर हैं, तो सबसे पहले आप Steam को आजमाइए. ये डिजिट वीडियो गेम डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस है. ये सर्विस Windows, Mac, Linux, Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. यहां गेम्स का लंबा-चौड़ा कैटलॉग है. इसमें आपमें से हर एक के लिए कुछ न कुछ है. सबसे जरूरी, यहां फ्री गेम्स का भी अच्छा सलेक्शन है.
जिनके पास Xbox One है उन्हें बता दें कि जो गेम्स आपके पास पहे से हैं, आप Xbox Live Gold सहित Xbox One Game Pass का सब्सक्रिप्शन भी खरीद सकते हैं. पहले महीने आपको बस एक डॉलर की रकम देनी होगी. आप चाहें तो यहां साइन-अप कर सकते हैं. लेकिन यदि आप केवल एक महीने के लिए ही इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन के जरिए तुरंत अपना सब्सक्रिप्शन रद्द करें और 1 डॉलर प्रति महीना का मजा लें..
यहां हम कुछ गेम्स की लिस्ट दे रहे हैं. इन्हें आप अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर डाउनलोड कर खेल सकते हैं:
लंबे वक्त तक घर में बंद रहने का असर आपके मन पर और शरीर पर हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि जहां तक संभव हो आप फिजिकली और मेंटली फिट रहें. इस आर्टिकल में घर पर रह कर फिट रहने वाले बेस्ट ऐप के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. बस आप इनमें से किसी भी ऐप को आजमाइए और तंदुरुस्त रहिए.
उम्मीद है कि आपको इस मुश्किल वक्त का सामना करने के लिए, खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए काफी तरह के ऑप्शन और एक्टिविटी मिल गई होंगी. तो बस घर पर रहिए, तंदुरुस्त रहिए, सुरक्षित रहिए.
Photo credit: Unsplash