Cheap flights janne ke Tricks

Air Travel पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. शुक्रिया Flight Search पेजेज का. SkyScanner, Kayak और दूसरे कई वेबसाइट आपको बेस्ट ऑफर के बारे में बताते रहते हैं. फिर भी यदि आप चाहते हैं, कि आप अपने प्लेन टिकट पर Maximum Air Ticket Discount मिले तो आपको कुछ ट्रिक जानने होंगे. हम आपको इनमें से कुछ के बारे में यहां बताने वाले हैं.

Cheap Flight Ticket का पता कैसे करें

सही समय पर टिकट खरीद लें

खरीददारी का समय और दिन

सबसे पहली और जरूरी बात जान लें कि एयरलाइन टिकट की कीमत हमेशा बढ़ती-घटती रहती हैं. ये हफ्ते के दिन और समय के साथ-साथ उस वक्त मांग क्या है, उस पर निर्भर करता है.

इसलिए टिकट खरीदने के बारे में हम सुझाव देंगे: सबसे अच्छा होगा कि आप टिकट हफ्ते के बीच में खरीदें, क्योंकि वीकेंड में लोगों के पास काफी वक्त होता है तो टिकट की डिमांड काफी ज्याद होती है. खासतौर से, बेस्ट ऑफर हफ्ते के शुरुआती दिनों- सोमवार या मंगलवार को होते हैं. यदि आप और तफसील से जानने चाहते हैं, तो बता दें दिन के 3 बजे कीमतें और कम होती हैं.

एडवांस

आप कहां की यात्रा करने वाले हैं, उसको देखते हुए एडवांस में टिकट खरीदें. यदि आप छोटे ट्रिप पर जा रहे हैं, चाहे वो इंडिया के भीतर हो या एशिया में कहीं, तो हम सलाह देंगे कि आप दो महीने पहले एडवांस में टिकट बुक करें. उसके पहले टिकट महंगा होगा.

यदि आपकी फ्लाइट समुद्र के पार की है तो काफी कुछ बदल जाएगा: आपको कम से कम चार महीने पहले टिकट खरीदना होगा. सबसे अच्छा तो ये रहेगा कि आप एडवांस में 7 महीने पहले टिकट बुक करा लें.

डेट को लेकर फ्लेक्सिबल रहें

हालांकि हम सब ये जानते हैं कि इस व्यस्त समय में छुट्टियों के मौके काफी कम आते हैं. फिर भी सफर में अधिक पैसे न खर्च हों इसके लिए आपको डेट को लेकर फ्लेक्सिबल होना पड़ेगा. छुट्टियों के दिन काफी कम मिलते हैं. अधिकांश सर्च इंजन में ओपन डेट्स चुनने का ऑप्शन होता है. इस तरह से, सर्च इंजन आपको वो दिन बताता या दिखाता है जिस दिन राउंड ट्रिप टिकट सस्ता होता है.

दूसरी ओर, हम ये भी सलाह देंगे कि आप उस दिनों में यात्रा करें जो हाई सीजन ना हों. जहां आप जा रहे हैं, वहां भी और जहां आप टिकट खरीद रहे हैं, वहां भी. जैसे गर्मियों की छुट्टियां हों, या क्रिसमस की इस वक्त सफर ना करें. क्योंकि इस वक्त बहुत लोग घूमने निकलते हैं. और इसीलिए इस वक्त टिकट खरीदना काफी महंगा साबित हो सकता है.

ओपन माइंड के साथ और कम सामान के साथ यात्रा

बिलिंग

लो-कॉस्ट कंपनियों का शुक्रिया, आज हम बहुत सस्ती फ्लाइट का मजा ले रहे हैं. लेकिन बेशक चीजें बदलती हैं यदि आप कपड़ों से भरे बैग और दूसरी चीजों से भरे सूटकेस पर ध्यान दें. अगर आप कम पैसे में ट्रेवल करना चाहते हैं तो चेकिंग-इन से बचिए और केवल अपने हैंड लगेज के साथ ही यात्रा करने की कोशिश कीजिए. कई बार जगह पर पहुंचने के बाद चीजें खरीदना सस्ता पड़ता है.

स्केल्स और स्टॉप-ओवर्स

दूसरी ओर, हम आपको स्केल के बारे में बताना चाहते हैं. हम पहले से जानते हैं कि ये हेवी हो सकते हैं, लेकिन क्या आपने स्टॉप-ओवर्स शुरू करने पर विचार किया है? ये लॉन्ग-लास्टिंग स्केल्स (कई घंटे या एक दिन भी) होते हैं. इन स्टॉप्स के साथ आप टिकट खरीदते समय काफी पैसों की बचत कर सकते हैं. साथ ही आप प्लेन बदलने के दौरान अलग अलग शहर देखने का फायद उठा सकते हैं. ऐसे स्टॉप्स लेने के लिए, सर्च इंजन में फिल्टर ऑफ फ्लाइट ऑवर्स में जाएं. और यहां अधिकतम घंटों का ऑप्शन डालें. बेशक, ये जरूर देख लें कि जहां आप रुकते हैं वहां वीजा के बगैर भी जा सकते हैं.

ओपन डेस्टिनेशन

अंत में, कल्पना भरी उड़ान के बारे में क्या ख्याल है? फिर से, नए सर्च इंजन में आप उस डेट्स को इंडिकेट कर सकते हैं जिसमें आपको सबसे अधिक दिलचस्पी है. फिर एल्गॉरिदम आपके लिए बेस्ट प्राइस वाले डेस्टिनेशन सर्च करेगा. ये ऐसे ही है मानो आपने अपनी आंखें बंद कर उंगलियां दुनिया की गेंद पर कहीं रख दी हों.

टिकट समझदारी से ऑनलाइन खरीदें

नेविगेशन

अधिकतर वेबसाइट की तरह, फ्लाइट सर्च इंजन कूकीज के साथ काम करता है. यानी सर्च इंजन आपका विजिट डेटा सेव करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि वे ये जान सकें कि आपने पहले भी एंट्री की है, और ये कि आप इसमें रुचि रखते हैं या नहीं. फिर वे इस जानकारी का इस्तेमाल सबसे महंगी टिकट खरीदवाने में करते हैं. इसलिए हम ये सलाह देंगे कि आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री में जाएं और कूकीज को डिलीट कर दें. या आप इनकॉग्निटो मोड में ब्राउज करें. इस तरह, जब आप टिकट खरीदने जाएंगे तो लगेगा कि आप पहली बार एंट्री कर रहे हैं और इस तरह से टिकट सस्ता मिलेगा.

फटाफट खरीददारी करें

हमने जैसा कि पहले भी बताया, एयरलाइन की टिकट की कीमतें कुछ ही मिनटों में बदल जाती हैं. यानी एक ही पल में बढ़ जाती हैं. इसलिए, जब भी आपको अच्छी प्राइस वाली टिकट दिखे तो झट से उसे खरीद लें: ये मौका बार-बार नहीं मिलेगा.

न्यूजलेटर सब्सक्रिप्शन

हम जानते हैं: अपने ईमेल में कमर्शियल न्यूजलेटर मिलना बहुत बेकार लगता है. हालांकि, एयरलाइन्स के मामले में ये आपकी सोच से कहीं अधिक उपयोगी और फायदे का होगा. जब भी कोई एयरलाइन नया रूट ओपन करती है, तो आमतौर पर ये पहली टिकट बहुत कम कीमत में, सस्ती देती है. यही वक्त है, आप टिकट खरीद लें.

दूसरी तरफ, फ्लाइट सर्च इंजन के लिए प्राइस अलर्ट भी होती है. इन्हें सब्सक्राइब करें और आपको ईमेल मिलेगा. ये ईमेल आपको तब तब मिलेगा जब जब आप जहां जाना चाहते हैं, वहां के एयर टिकट की कीमत कम होगी.

उम्मीद है कि हमारे सुझाव आपके काम आएंगे. याद रखें कि Google Flights जैसे सर्च इंजन की मदद से आपको हमारी वेबसाइट पर और अधिक टिप्स मिल सकते हैं.

©123RF.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "सस्ते एयर टिकट के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.