इस बार हम इस गाइड में आपको बताएंगे कि आप स्पॉटीफाई ऐप पर प्राइवेट सेशन को कैसे एनेबल कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद आप कौन सा म्यूजिक पसंद करते हैं, इस बात की जानकारी ये ऐप आपके स्पॉटीफाई फ्रेंड के साथ शेयर नहीं कर पाएगा.
स्पॉटीफाई पर प्राइवेट सेशन को एनेबल करना बहुत आसान है. Spotify ऐप को ओपन करें और अपने स्क्रीन के सबसे ऊपर बाएं कोने पर दिख रहे Menu बटन को टैप करें. इसके बाद Settings > Playback > Social में जाएं और Private Session को टॉगल करते हुए On करें.
ध्यान दें यदि आप 6 घंटों से अधिक देर तक निष्क्रिय रहते हैं या इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो ये प्राइवेट सेशन अपने आप खत्म हो जाएगा.
Photo: © Spotify.