यूरो कप का फ़ाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार रात 12:30 बजे शुरू होता है. यूरोप में अगले चार साल तक फुटबाल का किंग कौन कहलाएगा इस बात का निर्णय यही मैच करने वाला है. हर किसी कि निगाहें इस मैच पर हैं पर अगर आप कहीं घूम रहे हैं या टीवी से दूर हैं तो यह मैच कैसे देखेंगे?
भारत में यूरो कप के वीडियो ब्रोडकास्ट का अधिकार सोनी ग्रुप के पास है. इसी लिए कंपनी ने अपनी मोबाइल एवं वेबसाइट SonyLiv पर भी यह मैच उपलब्ध कराया है. यानी अगर आप कही घूम रहे हैं तो यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग मजा ले सकते हैं. यह डेस्कटॉप वर्जन में भी उपलब्ध है. वेबसाइट ने नए इंटरफेस के साथ मैच की पूरी तयारी भी कर ली है. वहीं इसका ऐप वर्जन एंड्रॉयड एवं एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Image: © quka - Shutterstock.com