टीम व्यूअर: कंप्यूटर से म्यूजिक एवं गाने शेयर करें


टीम व्युअर एक शानदार सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या किसी अन्य कंप्यूटर को बिना सिस्टम के पास उपस्थित हुए भी एक्सेस कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर की सहायता से दो कंप्यूटर को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

टेम व्यूअर: कंप्यूटर से फाइल शेयर करें

इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के लिए टीम व्यूअर सेट डाउनलोड कने के बाद ऑन करिए. इसके बाद Extras पर क्लिक करके Options पर जाएं:


इसके बाद Meeting सेक्शन में जाएं. इसके बाद Share computer sounds and sharing पर चेक करिए:


अब Ok करिए.

Photo: © TeamViewer.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "टीम व्यूअर: कंप्यूटर से म्यूजिक एवं गाने शेयर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.