ट्विटर ऐप मे एक ऐसा फीचर भी है जिसकी सहायता से यूजर उनकी अनुपस्थिति मे जीतने ट्वीट्स आए उनकी हाईलाइट देख सकते हैं. इस फीचर को Highlights नाम से भी जाना जाता है. जितने घंटे आप ट्विटर से दूर रहते हैं, उतने समय के बीच के सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहें ट्वीट एवं टॉपिक से जुड़े ट्वीट यह आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है. पर सबसे जरूरी बात. यह हाईलाइट आपके लिए विशेष तौर पर बनाई जाती है. यानि अगर आप पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को फॉलो करते हैं, रीट्वीट करते हैं तो वैसे ही ट्वीट दिखेंगे. हर किसी के लिए हहाईलाइट अलग-अलग होगी.
सबसे पहले अपनी डीपी या डिस्प्ले तस्वीर पर क्लिक करें. यह बाईं तरफ मेन्यू खोलेगा जिसमे Highlights पर क्लिक करना है. यहाँ पर ट्रेंड्स से जुड़े सारे ट्वीट दिखेंगे:
स्क्रीन पर बाईं तरफ स्वाइप करते हुए सभी ट्रेंड्स से जुड़े ट्वीट देख सकते हैं.
यह सुविधा इस फीचर और शानदार बनाती है. इसको एक्टिव करने के लिए Settings में जाएं और फिर Notifications में जाएं. इसके बाद Push notifications में जाकर Highlights बॉक्स पर टिक करें: