मोबाइल एडिटिंग की दुनिया का अब तक का सबसे शानदार टूल है ये. इसका पेड वर्जन भी है जो आपके सारे फीचर देता है.
FilmoraGo: Free Video Editor आज के समाय में Android यूजर के लिए सबसे बेहतरीन वीडियो एडिटर में से एक है. शायद ही ऐसी कोई चीज है जो इस ऐप पर नहीं की जा सकती है. आप एडिट कर सकते हैं, वीडियो इन वीडियो, सबटाइटल, ऑडीयो मिक्सिंग समेत कई सारी चीजें की जा सकती हैं. इसके सोशल मीडिया शेयर बटन से सीधे यह वीडियो Youtube, Instagram, Facebook, WhatsApp आदि पर शेयर किया जा सकता है.