चीनी ऐप है जिसमे लोकल वीडियो की भरमार है. एडिटिंग का ऑप्शन भी है.
VivaVideo एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग टूल है जिसकी सहायता से आप अपने Android फोन पर ही वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं. कई सारे वीडियो जोड़ सकते हैं या क्रॉप कर सकते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ऑडियो या म्यूजिक भी लगा सकते हैं. वो भी अपने पसंद का म्यूजिक.
इसके यूजर फ्रेंडली इफेक्ट्स और टेम्पलेट इस ऐप को काफी खास बनाते हैं. यह दुनिया के 100 देशों में प्लेस्टोर पर नंबर 1 FREE वीडियो एडिटिंग टूल के खिताब से नवाजा जा चुका है. यह HD क्वालिटी भी सपोर्ट करता है और इसमें कई सारे स्टिकर्स भी हैं. इस आप स्लाइडशो और GIF भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें
स्लिदेशो मेकर ऑनलाइन
Vivavideo free video editor & photo video maker - सर्वश्रेष्ठ जवाब
Viva video gif - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
VivaVideo: Free Video Editor & Photo Movie Maker