वॉयस रिकॉर्डर

संपादक:
वर्जन:
2.0.11
वॉयस रिकॉर्डर
Android - अंग्रेजी

अगर आपके फोन मे यह नहीं है तो इसको डाउनलोड करना बनता है. वॉयस रिकॉर्डर फ्री ऐप है और जैसा कि नाम से साफ है, इसकी सहायता से कुछ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसका इंटरफेस अच्छा है. रिकॉर्डिंग हाई क्वालिटी की ऑडियो फाइल मे होती है. और इसमें समय की कोई लिमिट नहीं है. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए डिक्टाफोन का प्रयोग भी किया जा सकता है. इसमें आप ऑडियो को अपनी पसंद के अनुसार .wav, .AAC (m4a/mp4) और .AMR (3gp) फॉर्मेट मे सेव कर सकते हैं. सैम्पल रेट को बढ़ा कर 44 kHz भी किया जा सकता है. ऑडियो की बिटरेट भी बढाकर 320 kbps किया जा सकता है. अगर स्क्रीन बंद है तब भी रिकॉर्डिंग चलती रहती है. जासूसी का काम भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: Voice Recorder