माइक्रोसॉफ्ट फिक्स इट

संपादक:
वर्जन:
2012
माइक्रोसॉफ्ट फिक्स इट
Windows XP Windows Vista Windows 7 Windows 10 - अंग्रेजी

माइक्रोसॉफ्ट फिक्स इट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आपके कंप्यूटर में होने वाली समस्या को सुलझाया जा सकता है . यही नहीं यह सॉफ्टवेयर समय-समय पर आपको कंप्यूटर की कार्यक्षमता बढ़ाने एवं ऑप्टिमाइज करने के लिए सलाह देता है. यह प्रोग्राम सबसे पहले आपके कंप्यूटर को स्कैन करता है जिससे सिस्टम में उन समस्या को खोजा जाता है जिससे आपके पीसी की कार्यकुशलता कम हो रही होती है. इसके बाद उस समाया को रिपेयर करने के लिए एक दूसरा प्रोग्राम लॉन्च करता है जिसमे यूजर को कंप्यूटर पर इंस्टाल किए गए सभी प्रोग्राम से सम्बंधित अपडेट्स दिखाए जाते हैं. कंप्यूटर में किए गए सभी बदलाव एक रिपोर्ट में आपके सामने पेश किया जाता है. यह सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम में यूज किए गए एनर्जी यानी बैटरी द्वारा ली गई पॉवर को भी कम करता है. इसके लिए यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में उन सभी सिस्टम को डिटेक्ट करता है जहां पॉवर की खपत ज्यादा होती है. उदाहरण के लिए यह सॉफ्टवेयर आपकी स्क्रीन की चमक करके बैटरी की खपत कम करता है.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: Fix It Center, FixitCenter_Run_2012.exe