Cक्लीनर की सहायता से सिस्टम को ऑप्टिमाइज करके उसकी रफ़्तार बढ़ाई जा सकती है. इसकी सहायता से आप अपनी डिवाइस की प्राइवेसी भी सुरक्षित रख सकते हैं. यानी आपकी इस्तेमाल न होने वाली एवं अस्थाई फाइलों को डिलीट करने के लिए यह एक उपयुक्त ऐप है. यह आपकी हार्ड डिस्क स्कैन करने के साथ-साथ रजिस्ट्री फाइलों को सही करता है. स्कैन करने के बाद यह आपको डिलीट की जाने वाली फाइलों को बॉक्स में दिखाता है. इसको « OK » क्लिक करके डिलीट किया जा सकता है. यह ब्राउजिंग हिस्ट्री, कैच, कुकीज , सुपर कुकीज, ऑटो कम्प्लीट फॉर्म हिस्ट्री, अस्थाई फॉर्म, डाउनलोड हिस्ट्री, रिसेंट डोक्युमेंट रीसाइकल बिन, लोग फाइल्स, एरर रिपोर्ट, पुरानी इंट्रीयां, एक्टिव एक्स आदि डिलीट करता है. यही नहीं यह आपके कंप्यूटर पर इंस्टाल ऐप भी डिटेक्ट कर लेता है. यह वो सभी फाइलें भी अनइंस्टाल कर देता है जो प्रयोग में नहीं है.