Flipagram एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर तस्वीरों एवं ऑडियो का प्रयोग करके वीडियो बना सकते हैं. इसको ऑपरेट करने के लिए आपको किसी ट्रेनिंग की जरुरत नहीं है. इस पर बनाया गया वीडियो सीधे सोशल मीडिया पर शेयर भी की जा सकती है. सबसे पहले यूजर को उन खास तस्वीरों को चुनना है जिसका वीडियो पब्लिश करना है. अगर आपको इस काम में भी आलस्य आ रहा है तो इसका ऑटो फीचर आपके फेसबुक एल्बम से स्वयं ही तस्वीरें उठा लेती है. इसमें आप रंग-बिरंगे शब्दों वाली हेडलाइन भी दी सकते हैं. Flipagram की सहायता से आप अपनी पसंद के ऑडियो ट्रैक को वीडियो के प्लेबैक ऑडियो के रूप में लगा सकते हैं. वीडियो बनानें के बाद आप सीधे इसी ऐप की सहायता से फाइल को सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, पिकासा, जीमेल, ड्रॉपबॉक्स आदि पर शेयर कर सकते हैं.