कुछ लोगों को आम खबरों से ज्यादा मजा अजब-गजब खबरों को पढ़ने में आता है. ऐसे में क्या करें? अब आप अगर हिंदी साइटों के ऐसे किस सारे ऑप्शन मौजूद है पर अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यह सबसे उपयुक्त ऑप्शन है. अब सोशल मीडिया के जमाने में वाइरल ख़बरें पढ़ना इन-ट्रेंड वाली बात है. दुनिया की सभी अजीब खबरों के लिए ViralShots एक सही जगह है. इस ऐप पर आपको ओशल न्यूज, ट्रेंडिंग, वायरल न्यूज, वीडियो. ह्यूमन स्टोरी. फनी वीडियो. ट्रेंडिंग वीडियो. ट्रेवल कंटेंट, व्हाट्सऐप वायरल कंटेंट, अजीब कहानियाँ, टिप्स आदि पढ़ने को मिलेंगी. यह हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध है. यानी आपकी अजब गजब दुनिया और आपके बीच भाषा कभी अडंगा नह बनेगी. जैसा की नाम से स्पष्ट है. इसमें स्टोरी क्रिस्प फॉर्मेट में होती हैं. कम से कम शब्दों में पूरी बात समझाने की कोशिश की जाती है. पूरी तरह से मोबाइल के लिए बनाया गया कंटेंट ही उपलब्ध कराया जाता है. इसके कंटेंट क्यूरेटर ट्विटर, रेडिट, टंबलर. फेसबुक, कोर आदि सोशल साइटों पर भी वायरल हो रहें सोशल मीडिया कंटेंट को भी क्युरेट करके आपके सामने पहुंचाते हैं. उपरोक्त के अलावा यह कंटेंट के लिए कई सारे न्यूज ब्रांड के साथ पार्टनरशिप के तहत आपको कंटेंट उपलब्ध कराता है. इनमे टाइम्स ऑफ इंडिया, द हिंदू, ABP न्यूज, दैनिक भास्कर, आज तक, एनडीटीवी, BBC, जी न्यूज, मिड-डे, हिंदुस्तान टाइम्स, बज-फीड, स्कूप-वूप, हाफ पोस्ट, द क्विंट, AIB आदि शामिल हैं.