एडोब ऑडिशन एक सहज एवं पर बहुत ही विशेष ऑडियो एडिटर है जो पिछले कई सालों से साउंड इंजीनियर की पहली पसंद मानी जाती है. इसमें ऑडियो संपादन के लिए मल्टीट्रैक एडिटिंग टूल उपलब्ध है. इसमें ऑडियो फाइल को काटने, पेस्ट करनें, क्रॉप करने एवं कॉम्ब का ऑप्शन उपलब्ध है. यानी अगर आप कोई ऑडियो फाइल या गाना बनाना चाहते हैं तो यह सॉफ्टवेयर एक परफेक्ट टूल है. मीडिया कॉलेज में अब यह साउंड के स्टुडेंट्स की पहली पसंद बन चुकी है. यही नहीं, स्टूडियो मिक्सिंग में भी यह एक कारगर सॉफ्टवेयर है. इसके अलावा इसमें रिवर्ब, मल्टिपल डिले, 3D एको, एक्वलाइजर, कोरस, फ्लैंगर जैसे सभी स्पेशल इफेक्ट्स उपलब्ध हैं. इसमें 128 ट्रैक को एक साथ मिक्स किया जा सकता है. और खास बात यह है इन सभी ट्रैक को अलग-अलग एडिट का जा सकता है. 2GB तक की भारी फाइल को भी एडिट कर सकता है यह सॉफ्टवेयर. इस प्रोग्राम में एक ब्लू-रे बर्निंग टूल भी है जिससे ऑडियो को और ज्यादा बेहतर तरीके से एडिट किया जा सकता है. यानी म्यूजिक ट्रैक से ऑडियो हटाना एक मिनट भर का काम है.
यह एक शेयरवेयर वर्जन है.