येडब

संपादक:
वर्जन:
1.0
Android - अंग्रेजी

डब्समैश भारत मे काफी चर्चित हो चुका है. फिल्मी हीरो-हिरोइन से लेकर क्रिकेट-स्टार तक हर कोई अपने ट्विटर एवं फेसबुक हैंडल पर डब्समैश के वीडियो शेयर करता दिख रहा है. ऐसे मे भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी येपैसा ने भारत का स्वदेसी डब्समैश ऐप लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है येडब. यह डब्समैश की तरह सल्फी वीडियो बनाता है जिसमे पॉपुलर डायलॉग के अलावा गानों की शॉर्ट क्लिप्स भी होती हैं. यानी आपको बस वीडियो मे मुंह हिलाना है ओर बैकग्राउंड मे आवाज की कॉपी करनी होगी. यह इसकी यूएसपी यानी यूनिक सेलिंग पॉइंट है. इसमें आप खुद के डायलॉग पर किसी फिल्मी हस्ती की आवाज पा सकते हैं. आपको बस वो डायलॉग अपनी आवाज मे रिकॉर्ड करना या लिख कर सबमिट करना होगा. कंपनी के दावे के मुताबिक, यह ऐप आपकी रिकवेस्ट के मात्र दो घंटों के अंदर ही आपका ऑडियो आपके सामने पेश कर देगा. इसमें पहले से डब किए गए ऑडियो की लाइब्रेरी है जिसे फनी, ड्रामा, कॉमिक इत्यादि कैटेगरी मे बांट कर एक जगह संग्रहित कर दिया गया है. इसकी सहायता से आपको अपनी पसंद का ऑडियो सर्च करने दिक्कत नही होगी. वीडियो बनाने के बाद आप उसको ट्विटर या फेसबुक पर हेयर भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: Yedub Dubsmash, डब्समैश, dubsmash India, Bollywood डब्समैश