स्माइलीज (इमोटिकन्स)

इंटरनेट पर लोगों से संवाद करते समय जब हम कुछ लिखते हैं तो कई बार अपनी संवेदनाओं, भावनाओं, या हास्य को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाते. आपके लिए ऐसे कुछ टिप्स हैं जिनसे हम ये काम अच्छे से कर सकते हैं:
नन्हें चेहरों को दिखाने के लिए ASCII कैरेक्टर का इस्तेमाल कीजिए. इन्हें स्माइलीज या इमोटिकन्स कहते हैं.

बस आपको ये करना है कि अपना सर जरा बाएं झुकाना है, वहां आपको कई चेहरे या फेस दिखेंगे:

:) ये फेस उस व्यक्ति को दर्शाता है जो इसे टाइप कर रहा है.

स्माइलीज

स्माइली   नाक वाली स्माइली
:) बेसिक स्माइली :-)
;) विंकिंग या पलक झपकाती स्माइली ;-)
:( अनहैप्पी या परेशान स्माइली :-(
एपैथेटिक या उदासीन स्माइली
:- न्यूट्रल या तटस्थ स्माइली. यूजर ने एक अस्पष्ट टिप्पणी की है. :-
:D लॉफिंग या हंसती हुई स्माइली :-D
:* किसिंग या चुंबन देती स्माइली :-*
:X किपिंग क्वाएट या खामोश रहने वाली स्माइली :-X
:P टॉकेटिव या बातूनी स्माइली (या स्माइली जो जीभ बाहर निकाल रही है) :-P
:o) क्लोन या बौनी स्माइली :o)
:O) वेरी फनी या बड़ी मजेदार स्माइली :O)
;( सैड या उदास स्माइली ;-(
:o सरप्राइज्ड या हैरान स्माइली :-o
:O वेरी सरप्राइज्ड या बहुत हैरान स्माइली :-O
O:) एंंजिल या फरिश्ता स्माइली O:-)
>:> डेविल या शैतान स्माइली >:->
>:) इम्पिश या नटखट स्माइली >:-)
:-> सरकैस्टि या व्यंग्यात्मक स्माइली :->
8) वेकेशन/होलीडे की स्माइली (या चश्मे वाली स्माइली) 8-)
:\ अनश्योर या अनिश्चित स्माइली :-\
:/ इन्नोसेंट या मासूम स्माइली :-/
:) अब्राहम लिंकन स्माइली :-)
<:o} ओह के लिए स्माइली, इसे मर्लिन द मैजिशियन स्माइली कह सकते हैं <:-o}
:& स्पेगेटी- इटिंग स्माइली :-&

स्माइली की संख्या सैंकड़ों में है; स्माइलीज इतनी ज्यादा संख्या में हैं कि उन्हें एक जगह दिखा पाना मुमकिन नहीं है. तो ये ज्यादा मजेदार होगा कि हम नई स्माइलीज के तलाश करें... :)

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्माइलीज (इमोटिकन्स) " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें