Animal Crossing: New Horizons mein swim-drive karein

साल 2020 में Animal Crossing: New Horizons के सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो ये संभवतः स्विम और ड्राइव होगा! यदि आप भी इस गेम के शौकीन हैं, तो तैयार हो जाइए. इसके लिए आपको वेटसूट की जरूरत होगी. एक बार पूरी तैयारी हो जाए तो आप गेम में अपार समंदर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं, कलेक्शन और कारोबार के लिए इसकी गहराइयों में जाकर मोती और नए समुद्री जीवों को खोज सकते हैं! आप यहां पास्कल ऊदबिलाव से भी मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस सफर में आपको और कौन से खजाने मिल सकते हैं.

एनिमल क्रॉसिंग में स्विमिंग क्यों?

गेम में बेल्स कलेक्ट करने, नए कीट-पतंगों और पौधों को खोजने के कई तरीके हैं. हम Animal Crossing: New Horizons में पहले से ही नए जीवों को ढूंढते रहते हैं, और अब आप स्विमिंग और डाइविंग की मदद से ये काम और बड़े लेवल पर कर सकते हैं. अब आप गेम में समुद्र में पानी उछालने के साथ साथ नए समुद्री जीव-जंतुओं को ढूंढ कर कलेक्शन बना सकते हैं. ये आपके लिए बेशकीमती साबित होंगे, क्योंकि गेम में दुर्लभ मोतियों को कमाने का फिलहाल यही एक तरीका है. इन मोतियों की जरूरत आपको नयी मरमेड-थीम वाली DIY रेसिपी तैयार करने में पड़ेगी. जब आप पास्कल की गिरफ्त में आते हैं, तो कुछ अनोखे और मोहक समुद्री जीव के बदले में आप रिहाई पा सकते हैं.

गेम का लेटेस्ट अपडेट कैसे पाएं?

अगर आपको नया अपडेट इंस्टॉल करना है, तो हमारी सलाह है कि पहले अपने Switch को पूरी तरह बंद कर दें और फिर गेम को भी ऑफ कर लें. वरना आपको अपने दोस्त रेतीले तट पर पानी उछालते नजर आते रहेंगे.

Wetsuit कैसे हासिल करें

जैसे असल जिंदगी में ऐनिमल क्रॉसिंग पर wetsuit पाने के कई तरीके हैं. लेकिन हमारी मानें, तो सीधा Nook के Cranny में जाएं और कैबिनेट के अंदर खोजें. वेटसूट हासिल करने का ये सबसे आसान और फास्ट तरीका है. लेकिन यहां हर दिन बस एक ही वेटसूट मिल सकता है जिसे आप Nook नेफ्यूज से खरीद सकते हैं. देख लें, कि ये सूट आपको ठीक से फिट आ रहा है न.

वेटसूट से आपको करीब 3,000 बेल्स वापस मिल जाएंगे, लेकिन आके पास रेसिडेन्सियल सर्विसेज में नूक रेंज वाली खास वेटसूट खरीदने के लिए अपने नूक माइक्स की मदद लेने का ऑप्शन रहेगा. स्लीक बैक और टरकॉज वेटसट से आपको करीब 800 Nook Miles हासिल होंगे. आप जिस दिन खरीददारी करेंगे, ये उसी दिन आपको मिल जाएंगे. इसलिए अगर आप स्विमिंग करना चाहते हैं, तो ये बात ध्यान में रखें.

स्वीमिंग

सबसे पहले आपको सूट पहनना होगा, ड्रेस हासिल करने के लिए यही तरीका रोज आजमाना होगा. आपको बस अपने इन्वेंट्री में वेटसूट खोजना है और ‘wear’ ऑप्शन सलेक्ट करना है.. ये आपके नॉर्मल कपड़ों (इसलिए आप जूते पहने रह सकते हैं) के ऊपर दिखेगा. वैसे तो ये बेस्ट फैशन स्टेटमेंट नहीं है, पर ये आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको यहां स्नोर्कल भी मिलेगा, जो आपको तोहफे में मिला था. इसके अलावा दूसरे स्वीमिंग आइटम भी मिल जाएंगे. लेकिन इन सबसे आपकी तैराकी के हुनर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

अब जब आप एकदम तैयार है, तो चलिए समंदर में उतरा जाए. आप चाहे तो A प्रेस कर अपने आईलैंड के आस पास के किसी पथरीले इलाके में कूद सकते हैं, या लहरों के बीच होते हुए चल सकते हैं. यहां तैरना बहुत आसान है, आपको बस A को दबाए रखना है और जिधर जाना चाहते हैं, उधर के लिए स्टियर से चिपके बाएं एनालॉग का इस्तेमाल करना है. अगर आप कुछ भी प्रेस नहीं करते, तो आप पानी पर खड़े खड़े तैरते रहेंगे. और अगर आप आगे चलते हुए A को लगातार दबाते रहें, तो आप तेजी से तैर पाएंगे. यहां एक बात ध्यान देनी होगी कि दुर्भाग्य से, आप जिस इलाके में है, उसकी एक सीमा तक ही आप तैरते हुए जा सकते हैं. इससे एक फायदा होगा, कि आपको खोने का कोई डर नहीं होगा!

Dive कैसे करें

आपको यदि ये जानना है कि समंदर के तल में कौन से कीमती खजाने छिपे हैं तो आपको भीतर गोता लगाना होगा. तैरते हुए जब आपको पानी की सतह पर बुलबुले दिखाई देने लगें, तो भीतर गोता लगाइए. इसके लिए आपको Y बटन दबाना होगा. यहां गोता लगाकर आप देख सकते हैं कि बुलबुले उठने वाली जगह पर कौन सा समुद्री जंतु छिपा है. याद रहे कि कीमती मोती हासिल करने के लिए आपको समुद्री जीव-जंतुओं को कलेक्ट करना है. इसलिए डरिए नहीं, और समंदर में गोता लगाइए और खूबसूरत क्रिएचर्स को कलेक्ट करते जाइए.

ध्यान दें कि आपको जो भी स्कैलपस मिलता है उसके बदले आपको समुद्री ऊदबिलाव, पास्कल से मतस्यकन्या डीआईवाई रेसिपी का सौदा करना है. इस रेसिपी को पूरा करने के लिए आपको कुछ मोती भी चाहिए. इसलिए अपनी आंखें चौकन्नी रखें.

Catch कैसे करें और समुद्री क्रिएचर्स के साथ क्या करें

अब आप जान गए हैं कि समंदर में कौन सी तिकड़म अपनाई जाए. जैसा कि हमने ऊपर जिक्र किया है, समुद्र की सतह पर जहां बुलबुले उठते दिखें, मतलब वहां पानी में नीचे कोई क्रिएचर है.. अगर आप उन बुलबुलों के ठीक ऊपर आ जाएं और Y बटन दबएं तो आप अंदर गोता लगाकर कोई समुद्री स्टार या समुद्री रत्न पा सकते हैं. आप पानी के अंदर गोता भी लगा सकते हैं और रास्ते में मिलने वाले किसी शैडोज का पीछा कर सकते हैं (ध्यान रहे कि एक बार पानी के भीतर गए, तो कैमरा टिल्ट होगा और आपके नीचे जो भी है, उसे आप बेहतर तरीके से देख सकेंगे.) पानी में जब आप शैडो के पीछे तैरते हुए जाएंगे, आपको वहां मौजूद सारी चीजें अपने आप मिलती जाएंगीं.

नए समुद्री क्रिएचर के साथ-साथ आपको सीवुड, सीग्रेप्स जैसी कई दूसरी नई खूबसूरत चीजें मिल सकती हैं. अपने Critterpedia में आपको ‘सी क्रिएचर्स’ नाम का एक नया सेक्शन मिलेगा. आपने तैरते समय जो भी जमा किया, वो सब यहां मिल जाएगा.

जैसा कि हमने पहले बताया, आप पास्कल के साथ नए डीआईवाई रेसिपी का सौदा कर सकते हैं. आप चाहें तो आपको जो भी वाइल्डलाइफ मिला है, उसे ब्लाथर्स म्यूजियम में दान कर सकते हैं. मरमेड-तीम वाले डीआईवाई रेसिपी को पूरा करने के लिए आपको जो मोती मिले हैं, उनका इस्तेमाल करना होगा. आप इसे अपने आईलैंड पर सजा सकते हैं.

बस इस मस्त नए समर अपडेट का मजा लीजिए, और नए अगस्त 2020 अपडेट का भी आनंद उठाइए. इस बीच यदि आपको अपनी आईलैंड की जिंदगी का अधिक मजा उठाने के लिए कुछ और टिप्स और ट्रिक्स चाहिए, तो ये आर्टिकल पढिए. यदि आपको कैश की किल्लत है तो इसे चेक करें.

Image: © Nintendo

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Animal Crossing: New Horizons में स्विम-ड्राइव करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें