Fall Guys: Ultimate Knockout बेहद लोकप्रिय गेम्स में से है. इसे 2020 की गर्मियों में लॉन्च किया गया. लॉन्च के बाद लोगों ने इसे ऐसे हाथों हाथ लिया कि PlayStation इसे संभाल नहीं पाया और क्रैश होने लगा. इस आर्टिकल में आपको फॉल गाइज के बारे में हर बात जानने को मिलेगी. इसकी मदद से आप ये गेम शुरू करना सीख सकते हैं, और उससे भी ज्यादा जीतने के सारे गुर जान सकते हैं!
Fall Guys: Ultimate Knockout एक खास तरह का बैटल रॉयल गेम है. Mediatonic ने इसे तैयार किया है. फिर इसे 2020 के अगस्त में Windows और PlayStation 4 के लिए रिलीज किया गया. गेम का मकसद कलरफुल और अक्सर मुश्किल ऑब्स्टेकल कोर्सेज तक सबसे पहले पहुंचना है. राउंड्स जैसे आगे बढ़ते हैं, अफरातफरी शुरू हो जाती है और ये तब खत्म होती है जब आखिर में केवल एक विजेता बचता है. राउंड्स में 60 खिलाड़ा गेम शुरू कर सकते हैं. इनमें से हर खिलाड़ी चाहता है कि वो सबसे पहले फिनिश लाइन तक पहुंचे.
Fall Guys फिलहाल केवल PC और PlayStation पर ही खेला जा सकता है. हालांकि Xbox One और Nintendo Switch पोर्ट्स भी इस पर संभवतः काम कर रहे हैं, और ये जल्दी ही सामने आ सकता है. वैसे अभी ये गेम केवल पीसी और प्लेस्टेशन के लिए ही खासतौर से है.
अगर आप पीसी यूजर हैं, तो Fall Guys को Steam से डाउनलोड करें, या इसे सीधा प्लेस्टेशन स्टोर से हासिल करें.
फिलहाल Fall Guys PS Plus सदस्यों के लिए फ्री है. . लेकिन यदि आप मेंबर नहीं है, या पीसी के लिए डाउनलोड कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको तकरीबन 1500 रुपए या 19.99 डॉलर चुकाने पड़ेंगे.
Fall Guys के पहले सीजन में, 24 खास मैप्स हैं. इनमें से हर की जीतने की अपनी रणनीति है. PlayStation Access के इस यूट्यूब वीडियो में हर लेवल के बारे में सबसे अच्छी रणनीति विस्तार से मिल जाएगी. इसके अलावा Reddit r/FallGuysGame पर विस्तार से रणनीतिक गाइड भी है. इसमें हर मैप के लिए आपको मार्गदर्शन मिलेगा.
हम यहां Fall Guys के लिए कुछ स्पेशल सलाह लाए हैं:
Photo: Fall Guys