Animal Crossing: New Horizons Earn Money

ऐनिमल क्रॉसिंग: न्यू हॉरिजन्स, दुनिया भर में धूम मचाने वाले गेम Nintendo की सफलता की कड़ी में एक और अध्याय के रूप में जुड़ गया है. क्या आप भी इस दिलचस्प गेम के पीछे दीवाने हैं. तो शायद आप भी दिन रात यही सोचते होंगे कि इसके आप जल्दी जल्दी पैसे कैसे कमाएं और फिर उन पैसों से होमलोन की किस्त चुकाएं, घर को सजाने का सामान वगैरह लाएं. आज हम आपको बताएंगे कि आप इस आईलैंड पर कैश यानी बेल्स कैसे हासिल करें और जल्दी जल्दी बेल्स कैसे कमाएं. तो ये आर्टिकल पढिए और सबसे अमीर आइलैंडर बनिए.

गेम में जल्दी जल्दी पैसे कैसे कमाएं

गेम में शुरू में ही पैसे कमाना महत्वपूर्ण है ताकि आप खुद को स्टैब्लिश कर सकें और यहां की जिंदगी जीने के लिए जरूरी टूल्स और इक्विपमेंट खरीद सकें अगर आप इस गेम को पहली बार खेल रहे हैं, तो आपको Nook Miles कमाने की जरूरत पड़ेगी. ताकि आप अपना मूविंग कॉस्ट लोन (टॉम नूक से) रिपे कर सकें. परेशान ना हों, ये काम आसानी से हो जाएगा. वैसे ही जैसे केवल गेम खेल कर आप बेल्स (Animal Crossing की करेंसी) कमा सकते हैं.

हमारी सलाह है कि आप जितनी जल्द हो सके, अपनी मूविंग कॉस्ट्स (करीब 5,000 नूक माइल्स) यानी कीमत चुकता कर दें. ये पैसे चुका देने के बाद आपको पैसे कमाने के ढेर सारे दूसरे मौके मिल जाएंगे. इनमें टेन्ट को हाउस में बदलने के लिए कर्ज, Nook miles पुरस्कार और Nook Miles+ जैसे ऑप्शन शामिल होंगे.

यहां हम ऐसे कुछ आजमाए हुए तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बहत जल्दी पैसे कमा सकेंगे:

  • Pull Weeds: बगीचे में जंगली घास उखाड़ने का काम काफी मजेदार हो सकता है, खासतौर से अपने बियरिंग्स लेते वक्त और जब आपके पास पूरे दिन बैठकर मछलियां पकड़ने का समय ना हो. आप कुछ बड़ी बड़ी घासों को छोड़ सकते हैं, ताकि बाद में उनमें पीले फूल आ जाएं और आप उन्हें Nook miles के लिए बेच सकें. आप चाहें तो इनसे पत्तों की छतरी बना सकते हैं. इसमें किसी टूल्स की जरूरत नहीं होगी. इससे आप तुरंत 300 बेल्स कमा लेंगे!
  • Gifts in the sky: संभव है कि गेम में कुछ वक्त बाद आपको खूब तेज सीटी सुनाई दे. ये इस बात का इशारा है कि कोई बैलून हवा में उड़ रही है. ये एक तोहफा है. इसमें कपड़े, फर्नीचर या DIY रेसिपी जैसी कुछ चीजें हो सकती हैं. ये 30,000 बेल्स के बराबर होंगे! इस बैलून को ध्यान से गुलेल से मारकर गिरा लें और अपने पास रख लें.
  • Deserted Island Ticket: आप जब गेम शुरू करेंगे, टॉम आपको "Deserted Island trip" टिकट देगा. इसकी कीमत 2,000 Nook miles है. हालांकि, आपको मन करेगा, लेकिन इसे खर्च मत करिएगा. इसे तब तक खर्च मत करिए जब तक कि नूक्स माइल्स रिवार्ड के जरिए आप बढ़ाए हुए पॉकेट स्पेस को अनलॉक न कर लें. आप जब भी किसी दूसरे आईलैंड पर जाएंगे, आपको वहां के देशी फल और मछलियों आदि को लाने का मन करेगा. क्योंकि ये सब अनोखे होंगे इसलिए आपके आईलैंड के लिए अधिक कीमती भी होंगे.. आप यहां से जितना संभव हो, उतना ले जाना चाहेंगे!
  • Gifts from Mom: आपकी मां कभी कभी वैसे पल आपको गिफ्ट (जैसा कि सभी माएं करती हैं) के रूप में मेल करेंगी, जो देशी ना हो. ऊपर बताई गई वजह के लिए ही, आप इस फल को ना बेचें. हालांकि इससे आपको अच्छी आमदनी हो सकती है, लेकिन इससे आपको तब और भी कमाई होगी जब आप इसे जमीन में बो दें, फिर इससे पौधा उगे और वो पेड़ बन जाए. ये पेड़ आपको लगातार ऐसे दुलर्भ फल देगा जिसे आप (एक फल की 500 कीमत) बेच सकते हैं.
  • Plant Bells: यदि आपके पास किसी तरह कुछ बेल्स हैं, तो बैंक से 10,000 बेल्स निकाल लें. उन्हें अपने पॉकेट में डाल लें. अपने पॉकेट्स (X) को ओपन करें और अपने पैसे (आपके 10,000 बेल्स) सलेक्ट करें. ये ऐसे आइटम में मदल जाएगा जिसे आप जमीन में बो सकेंगे. फिर ये बढ़ कर मनी ट्री में बदल जाएगा. आने वाले समय में इस पेड़ से और ज्यादा बेल्स मिलेंगे.

पैसे कमाने के उपाय

गेम में एक बार सेट हो जाने के बाद आप जान जाएंगे कि कैसे क्या होता है. हम यहां कुछ टिप्स भी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी कमाई को अधिक से अधिक बढ़ा सकते हैं और सबसे अमीर बन सकते हैं:

  • Bring a new tree back: जब आप अपने छोड़े हुए आईलैंड ट्रिप टिकट का इस्तेमाल करना तय कर लें, तो आपने जिस आईलैंड पर जाना तय किया है, वहां विदेशी फल और पेड़ मिलेंगे. फिल के लिए किसी पेड़ को हिलाने की बजाय किसी फल के टुकड़े को खाइए और पूरे पेड़ को खोद डालिए. आप जब पेड़ को वापस लाएंगे और फिर से लगाएंगे तो आपको ज्यादा मिलेगा. आप इस पेड़ के किसी फल का इस्तेमाल आगे पेड़ लगाने के लिए कर सकते हैं. आपको स्क्रैच से मिले किसी पहले पेड़ के बढ़ने का इंतजार नहीं करना होगा. आपके जानने के पहले, आपके पास विदेशी फलों का पूरा बगीचा होगा.
  • Don’t sell all your new fruit: ऊपर बताए गए कारणों की वजह से हम इस बात पर ज्यादा सिर नहीं खपा सकते हैं. आपको जो भी विदेशी फल मिलते हैं उनमें से कुछ को बचा कर रखें और फिर उन्हें जमीन में बोकर उनसे पेड़ उगाएं. इस मामले में हम गारंटी देते हैं कि आपने जितने भी पैसे लगाए हैं, उससे अधिक आपको मुनाफा मिलेगा.
  • Prioritise fishing over bug catching: यदि आपके पास पैसों की तंगी है, तो कीड़ों को पकड़ने की जगह मछली मारिए. कोई कीमती कीड़ा पकड़ में आए, उससे अधिक संभावना इस बात की है कि आपको कोई बेशकीमती मछली मिल जाए. ये कुछ वो मछलियां हैं जिनके बदले में आप ढेर सारे बेल्स कमा सकते हैं : कोई (दुर्लभ, लेकिन प्राप्त करने लायक), गोल्डन ट्राउट (दुर्लभ), पाइक, चेरी, सालमन, बिटर्लिंग, सी बटरफ्लाई, रेड स्नैपर, ओलिव फ्लाउंडर, फुटबॉल फिश, ओरफिश (दुर्लभ), कोएलकान्थ (दुर्लभ).

  • Save your turnips and play Sow Joan’s Stalk Market: एक बार आप गेम में Nook के Cranny को अनलॉक कर लेंगे, तब जॉन की रिश्तेदार डेजी मेई आपसे संडे को मिलने आने लगेंगी. वो शलजम बेचती हैं. आप इन्हें खरीदना चाहेंगे, क्योंकि स्टॉक मार्केट में इनकी खरीद-बिक्री काफी महंगी है. एक हफ्ते बाद इनकी कीमत कम होने लगती है, इसलिए आप चाहेंगे कि इस सीमित समय में आप इसे फिर से ऊंची कीमत पर बेच दें. पर आप कब बेचें, ये पूरी तरह आप तय करेंगे. लेकिन हमने सुना है कि शलजम मंगलवार को सबसे ज्यादा महंगी बिकती है!</bold>

आम गेमिंग टिप्स और पैसे कमाने के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप Animal Crossing: New Horizons से जुड़ा ये आर्टिकल पढ़ें. .

Image: © Nintendo

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Animal Crossing: तेजी से पैसे कैसे कमाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें