iPhone 5s - iTunes, App Store में TouchID डिसेबल करें


iPhone 5s का टच आईडी फीचर iTunes और ऐप स्टोर पर किए गए खरीद को रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट का प्रयोग करते हुए वेलिडेट कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप पूरे करें.

iPhone 5s में टचID डिसेबल करें

सबसे पहले Settings > General > Passcode & Fingerprint > Fingerprints में जाएं. उस बटन को बाईं ओर स्लाइड करते हुए iTunes & App Store को बंद करें:


Photo: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iPhone 5s - iTunes, App Store में TouchID डिसेबल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.