Windows XP Windows Vista Windows 7 Windows 8 Windows 10 -
अंग्रेजी
यदि आपका कंप्यूटर स्टार्ट होने में समस्या उत्पन्न कर रहा है तो हिरेंस बूट CD सबसे सही रास्ता है इससे निजात पाने का. यह एक बूटेबल सीडी है जिसमे कई सारे टूल्स हैं जो कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को रिपेयर कर सकता है. यह USB की पर भी काम करता है. हिरेंस बूट CD कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाली समस्या को सुलझाने के लिए कई सारे टूल्स डाले जाते हैं. यह एक बूटेबल CD के तरीके से बनाई गई है जो सिस्टम ऑन न होने पर बड़े काम आती है. अगर आपके कंप्यूटर की सीडी ड्राइव काम ना कर रही है तो ऐसे स्थिति में आप इसको अपने पेन ड्राइव में कॉपी कर सकते हैं. यही नहीं इसमें कई सारे एंटीवायरस भी होते हैं जो सिस्टम को तुरंत स्कैन करते हैं एवं स्टार्ट न होने के पीछे का कारण का पता लगाने की कोशिश करते हैं. यह ट्रोजन, स्पाईवेयर आदि वायरस का पता लगाकर सिस्टम से हटाते हैं. यह बूटCD में ऐसे कई टूल होते हैं जिससे लोकल डिस्क पर बैकअप डाटा बनाया जा सके. इसमें क्लोनडिस्क, कॉपीवाइप या डिस्क इमेज भी डाला जाता है. एक दूसरा प्रोग्राम Ext2Explore की सहायता से अलग-अलग हार्डड्राइव के विभिन्न भागों को एक्सेस किया जा सकता है.