रजिस्ट्री मैकेनिक एक ऐसा टूल है जिससे आपके कंप्यूटर को साफ एवं सुरक्षित रखता है. यह तब ज्यादा कारगर होता है जब सिस्टम इंटरनेट से जुड़ा हो. इंस्टाल होते ही यह सिस्टम स्कैन करना शुरू कर देता है. सिस्टम को सही करने के लिए यह सिस्टम से न प्रयोग की जाने वाली फाइलों को डिलीट कर देता है. छोटी-मोटी समस्याएं अपने आप ही सही कर दी जाती हैं. इस पूरी प्रक्रिया में सिस्टम में स्पेस बढ़ता है जिससे कंप्यूटर की गति बढती है. इसके अलावा यह कुकीज, चैट हिस्ट्री, सर्फिंग हिस्ट्री, फॉर्म डाटा एवं अस्थाई फाइल आदि डिलीट भी करता है.
यह एक शेयरवेयर वर्जन है. पूरे वर्जन के लिए इस सॉफ्टवेयर का लाइसेसं खरीदना होगा.