वेरीफाइड एक्सपर्ट अकाउंट के लिए आवेदन

CCM पर नीले रंग के वेरिफाइड निशान का मतलब है कि यूजर का अकाउंट पूरी तरह से सही है. यह इस बात को प्रमाणित करता है कि डिस्प्ले पर दिख रहा नाम उसी व्यक्ति का है जो इस अकाउंट को ऑपरेट या इस्तेमाल कर रहा है.

अकाउंट को वरिफाई कराने या यह नीला निशान पाने के लिए किसी भी यूजर को यहां बताए गए दो मानदंड पूरे करने होंगे: अपनी असली पहचान दिखानी होगी, यानी असली नाम लिखना होगा और अपने कार्य क्षेत्र में विशेष तरीके से निपुण भी होना होगा.

आवेदन करने के लिए नीचे एक फॉर्म दिया गया है. इस फॉर्म में आपका यूजरनेम; आपका असली नाम, जिस फील्ड में दक्ष हों उसका नाम (प्रोफेशनल या व्यक्तिगत अनुभव); आपके डिप्लोमा की जानकारी (आम वेरिफिकेशन के लिए वैकल्पिक है, लेकिन सरनेम के आगे डॉक्टर होने के लिए यह जरूरी है) दें.

संपर्क:

टीम CCM के लिए मैसेज यहां पोस्ट करें. यदि आप व्यक्तिगत सहायता चाहते हैं तो सपोर्ट फोरम पर सवाल डालें.