Safely Remove Hardware Tray Icon ko restore karein

Windows में बाई डिफॉल्ट Safely Remove Hardware आइकन विजिबल होता है. यदि आपसे ये गलती से यह छिप गया है या आपने सोच समझकर भी इसे छिपाया हो और अब इसे विजिबल कर सकते हैं.

Safely Remove Hardware Tray आइकन को कैसे रिस्टोर करें

नोटिफिकेशन एरिया को राइट-क्लिक करें. फिर Customize Notifications पर क्लिक करें. इसके बाद उस लिस्ट में Safely Remove Hardware को सर्च करके उसके दाहिनी तरफ दिख रहे ब्लॉक में Always show ऑप्शन सेलेक्ट करें.

अब Control Panel > Add/Remove Hardware > Add/Remove Windows Components में जाएं.

लिस्ट में दिए गए Networking Services को डबल-क्लिक करें और UPnP User Interface के बगल में दिख रहे बॉक्स को अनचेक करें. इस एक्शन को सेव करने के लिए OK को दबाएं.

क्या अब भी आपको दिक्कत आ रही है. तो My Computer > Manage > Services and Applications > Services में जाएं.

यहां आप Plug and Play एंट्री के लिए लिस्ट को सर्च कीजिए. फिर मिलने पर इसे डबल-क्लिक कीजिए.

सामने Properties विंडो दिखेगा. अब Startup Type को Automatic के रूप में सेट कीजिए.

आखिर में OK को क्लिक कीजिए और अपने पीसी को रीस्टार्ट कीजिए.

Image: © Windows.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Safely Remove Hardware आइकन को रीस्टोर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें