
रिलायंस जियो के लाखों यूजर्स की निजी जानकारियां लीक होने की सूचना है. हालांकि कंपनी ने इस खबर का खंडन किया है.
(CCM) — एक अंग्रेजी वेबसाइट मैजिकएपीके डॉट कॉम ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो का डाटा हैक कर लिया है और जियो के यूजर्स की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर हैं.
खबरों के अनुसार करीब 12 करोड़ जियो यूजर्स से जुड़ी जानकारियां लीक हुई हैं. जबकि अभी भी सही सही आंकड़ा सामने नहीं आने के कारण इसे अब तक का भारत का सबसे बड़ा डाटा लीक होने की आशंका जताई जा रही है.
जियो के प्रवक्ता ने इन खबरों खंडन किया है और कहा है, "वेबसाइट के दावे गलत और निराधार हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं."
प्रवक्ता की ओर से यूर्जस को आश्वासन दिया गया कि उनका डाटा सुरक्षित है और कंपनी इसकी सुरक्षा बनाए रखेगी.
अँग्रेजी दैनिक फाइनांशियल एक्सप्रेस के मुताबिक सूचनाएं लीक होने की खबर पहले एक स्थानीय वेबसाइट पर छपी जिसे यूजर्स ने पढ़कर एक अंग्रेजी अखबार के एडिटर को बताया. सूचना देने वाले बताया कि वेबसाइट पर न सिर्फ उसकी खुद की निजी सूचना उपलब्ध है बल्कि उसके कई साथियों की सूचनाएं भी ऑनलाइन हैं.
हैकिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी देने वालों में वेबसाइट Fonearena.com भी शामिल है. उसके मुताबिक
अगर आप लीक करने वाली वेबसाइट पर जियो का कोई भी मोबाइल नंबर डालें तो उसका नाम और अन्य निजी सूचनाएं सामने आ जाती थी. यही नहीं कुछ लोगों की ईमेल आईडी और आधार नंबर भी सामने आ जाता था.
रिलायंस जियो ने कहा है कि जिस वेबसाइट पर जियो का डाटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है.
जियो के बयान के मुताबिक, "हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं."
Image: © Jio.
(CCM) — एक अंग्रेजी वेबसाइट मैजिकएपीके डॉट कॉम ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो का डाटा हैक कर लिया है और जियो के यूजर्स की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर हैं.
खबरों के अनुसार करीब 12 करोड़ जियो यूजर्स से जुड़ी जानकारियां लीक हुई हैं. जबकि अभी भी सही सही आंकड़ा सामने नहीं आने के कारण इसे अब तक का भारत का सबसे बड़ा डाटा लीक होने की आशंका जताई जा रही है.
जियो के प्रवक्ता ने इन खबरों खंडन किया है और कहा है, "वेबसाइट के दावे गलत और निराधार हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं."
प्रवक्ता की ओर से यूर्जस को आश्वासन दिया गया कि उनका डाटा सुरक्षित है और कंपनी इसकी सुरक्षा बनाए रखेगी.
अँग्रेजी दैनिक फाइनांशियल एक्सप्रेस के मुताबिक सूचनाएं लीक होने की खबर पहले एक स्थानीय वेबसाइट पर छपी जिसे यूजर्स ने पढ़कर एक अंग्रेजी अखबार के एडिटर को बताया. सूचना देने वाले बताया कि वेबसाइट पर न सिर्फ उसकी खुद की निजी सूचना उपलब्ध है बल्कि उसके कई साथियों की सूचनाएं भी ऑनलाइन हैं.
हैकिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी देने वालों में वेबसाइट Fonearena.com भी शामिल है. उसके मुताबिक
अगर आप लीक करने वाली वेबसाइट पर जियो का कोई भी मोबाइल नंबर डालें तो उसका नाम और अन्य निजी सूचनाएं सामने आ जाती थी. यही नहीं कुछ लोगों की ईमेल आईडी और आधार नंबर भी सामने आ जाता था.
रिलायंस जियो ने कहा है कि जिस वेबसाइट पर जियो का डाटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है.
जियो के बयान के मुताबिक, "हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं."
Image: © Jio.