
नए साल की शुरुआत नए फोन से करना चाह रहे हैं तो पेटीएम से शॉपिंग कीजिए. अच्छे डिस्काउंट और कैशबैक मिलेंगे.
(CCM) — नोटबंदी के बाद अगर किसी कंपनी को अचानक से बड़ा फायदा मिला है तो वो है ई-वॉलेट कंपनियां. और उनमें से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है. अब यह डिजिटल वॉलेट कंपनी हर नए फोन की खरीद पर डिस्काउंट दे रही है.
कुछ विशेष फोन पर तो अच्छा खासा कैशबैक भी मिल रहा है. iPhone 6s 64 GB फोन मिल रहा है 55,999 रुपए में. और इस पर अलग से 8,000 रुपए का कैशबैक है. इसी तरह पेनासोनिक P55 नुवो पर 19% का डिस्काउंट और लगभग 18% का कैशबैक मिल रहा है.
इसी प्रकार लेनोवो A700 टर्बो फोन पर पहले तो 25% का डिस्काउंट मिल रहा है. यह फोन 9,399 रुपए में उपलब्ध है. और शिपिंग होने के बाद यूजर को 12% यानी हजार रुपए से ऊपर का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है. कैशबैक पाने के लिए यूजर को पूरी पेमेंट चेकआउट के समय ही अदा करनी होगी. कैश ऑन डिलीवरी पर यह कैशबैक ऑफर नहीं दिया जा रहा है. पर सभी फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट ज्यों का त्यों रहेगा.
वैसे अगले दो दिन में ही फ्लिपकार्ट भी अपना सालाना शॉपिंग सेल शुरू करने जा रहा है. इसमें फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर कैशबैक, एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जाएगा. वहीं पेटीएम पर यह सभी ऑफर बिना किसी विशेष सेल के दिए जा रहे हैं.
Photo: © PayTM.
आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.
(CCM) — नोटबंदी के बाद अगर किसी कंपनी को अचानक से बड़ा फायदा मिला है तो वो है ई-वॉलेट कंपनियां. और उनमें से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है. अब यह डिजिटल वॉलेट कंपनी हर नए फोन की खरीद पर डिस्काउंट दे रही है.
कुछ विशेष फोन पर तो अच्छा खासा कैशबैक भी मिल रहा है. iPhone 6s 64 GB फोन मिल रहा है 55,999 रुपए में. और इस पर अलग से 8,000 रुपए का कैशबैक है. इसी तरह पेनासोनिक P55 नुवो पर 19% का डिस्काउंट और लगभग 18% का कैशबैक मिल रहा है.
इसी प्रकार लेनोवो A700 टर्बो फोन पर पहले तो 25% का डिस्काउंट मिल रहा है. यह फोन 9,399 रुपए में उपलब्ध है. और शिपिंग होने के बाद यूजर को 12% यानी हजार रुपए से ऊपर का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है. कैशबैक पाने के लिए यूजर को पूरी पेमेंट चेकआउट के समय ही अदा करनी होगी. कैश ऑन डिलीवरी पर यह कैशबैक ऑफर नहीं दिया जा रहा है. पर सभी फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट ज्यों का त्यों रहेगा.
वैसे अगले दो दिन में ही फ्लिपकार्ट भी अपना सालाना शॉपिंग सेल शुरू करने जा रहा है. इसमें फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर कैशबैक, एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जाएगा. वहीं पेटीएम पर यह सभी ऑफर बिना किसी विशेष सेल के दिए जा रहे हैं.
Photo: © PayTM.
आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.